….जब नाराज कर्मचारियों का सीएम हाउस और राजभवन पर गुस्सा फूटा….5 घंटे तक बंद कर दी जलापूर्ति… दौड़ते-भागते पहुंचे अफसरों ने किसी तरह मनाया

रांची: नाराज कर्मचारियों के तेवर ने उस वक्त हड़कंप मचा दिया, जब कर्मियों ने राजभवन और CM हाउस सहित सभी VVIP कालोनी का पानी ही बंद कर दिया। 5 घंटे तक VVIP इलाकों में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप रही। जलापूर्ति विभाग के कर्मचारियों के तेवर देख अफसरों के भी हाथ पांव फूल गये, जिसके बाद आनन-फानन में नाराज कर्मचारियों को मनाने का दौर शुरू हुआ। आखिरकार लिखित आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने जलापूर्ति बहाल की। मंगलवार की सुबह राजभवन हो या सीएम आवास या फिर तमाम वीआईपी इलाके सुबह पांच बजे से दस बजे तक कांके डैम से इन इलाकों में जलापूर्ति पूरी तरह ठप रही।

दरअसल इस कांके डैम प्लांट में काम करने वाले करीब 27 कर्मी आउटसोर्सिंग के तहत काम करते हैं. इन कर्मियों ने अपने बकाया वेतन, पीएफ, ईएसआई सुविधा शुरू करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर जलापूर्ति ठप करने की घोषणा कर दी थी। सुबह पांच बजे से दस बजे तक राजभवन, सीएम आवास समेत कई वीआईपी इलाकों में जलापूर्ति बाधित रही। आउटसोर्सिंग कर्मियों को बकाये वेतन, पीएफ, ईएसआई की सुविधा का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीएम के साथ साथ कई बार विभागीय सचिव को भी पत्र लिखा जा चुका है। जिसके बाद मंगलवार की सुबह से जलापूर्ति ठप करने का फैसला लिया गया।

लिखित आश्वासन मिलने के बाद पांच घंटे के बाद जलापूर्ति शुरू करा दी गयी. मौके पर पहुंचे संवेदक अजय सिंह को भी गुस्से का सामना करना पड़ा। तमाम कर्मियों ने संवेदक की बात से साफ इनकार किया। दरअसल कांके डैम से जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए 27 कर्मी मौजूद रहते हैं जिनमें केमिस्ट, फिल्टर खलासी, फिल्टर ऑपरेटर, पंप चालक और सफाईकर्मी शामिल हैं. इनमें से कई कर्मी पिछले 18 सालों से काम कर रहे हैं लेकिन उनकी शिकायत है कि महंगाई के अनुसार उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा।

Related Articles