पटना: बालीवुड के स्टार मनोज वाजपेयी ने मंगलवार को राजद सुप्रीम लालू यादव से मुलाकात की। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। मनोज वाजपेयी ने लालू यादव को अपना हीरो बताया। लालू से मुलाकात के बाद मनोज वाजपेयी स्कूल पहुंचे और अपने पुराने दिनों को याद किया। मनोज वाजपेयी ने अपने स्कल का मुआयना किया और शिक्षकों को बताया कि पहले की तुलना में स्कूल काफी बदल गया है। इस दौरान एक्टर ने स्कूली बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं इसकी नींव केआर स्कूल से ही पड़ी। मैं जब यहां पढ़ता था तो मंचों पर जाकर महाभारत का वह प्रसंग कविता सुनाता था। उसमें श्री कृष्ण दुर्योधन को चेतावनी देते हुए अपना विकराल रूप दिखाते हैं। मनोज बाजपेयी ने कहा कि मुंबई से जब भी बेलवा आते हैं उनकी कोशिश होती है कि वे अपने स्कूल जरूर जाऊं।

बिहार दौरे पर आए बालीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने बीते दिनों पटना में राबड़ी आवास पहुंचकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने लालू यादव की सेहत की जानकारी ली और बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामना दी थी। जानकारी के मुताबिक राजद सुप्रीमो और बालीवुड एक्टर ने एक दूसरे से भोजपुरी में बात की थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...