बच्चा न होने से दुखी महिला जब पहुंची डॉक्टर के पास…जांच में सामने आया ऐसा कारण…जो लाखों औरतें अब तक नहीं जानतीं…

बच्चा न होने की असली वजह निकली ‘वजाइनिस्मस’, डॉक्टर महिमा ने बताया — कई औरतें समझती हैं इसे मामूली परेशानी

कई बार महिलाएं और कपल्स सालों तक बच्चे की चाह में कोशिश करते रहते हैं, लेकिन हर बार नाकाम हो जाते हैं। शुरुआती जांच में सब कुछ नॉर्मल निकलने के बावजूद प्रेग्नेंसी नहीं हो पाती। हाल ही में गाइनकोलॉजिस्ट और फर्टिलिटी हेड डॉक्टर महिमा ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में एक ऐसा मामला शेयर किया है, जो तमाम महिलाओं के लिए आंखें खोलने वाला है।

26 साल की महिला के केस ने खोली बड़ी सच्चाई

डॉ. महिमा बताती हैं कि उनके पास 26 साल की एक महिला आई थी, जो दो साल से शादीशुदा थी और पिछले आठ महीनों से प्रेग्नेंसी के लिए कोशिश कर रही थी।
महिला के पीरियड्स रेग्युलर थे, अल्ट्रासाउंड और ब्लड रिपोर्ट नॉर्मल थी, और उसके पति की सीमेन रिपोर्ट भी बिल्कुल ठीक आई।

यानी मेडिकल रिपोर्ट के हिसाब से दोनों पूरी तरह स्वस्थ थे। इसके बावजूद प्रेग्नेंसी नहीं हो रही थी।

परिवार की सलाह पर टालती रही इलाज, आजमाए घरेलू नुस्खे

महिला ने बताया कि परिवार वालों का कहना था कि “समय आने पर खुद-ब-खुद हो जाएगा”, इसलिए उसने डॉक्टर से दूरी बनाई।
इस बीच, कपल ने कई घरेलू उपाय और बुज़ुर्गों की सलाहें भी अपनाईं — कभी कोई जड़ी-बूटी, कभी कोई टॉनिक, लेकिन हर बार नतीजा निराशाजनक ही रहा।

हर महीने उम्मीदें बंधतीं और फिर टूट जातीं।

टेस्ट के बाद सामने आई हैरान करने वाली वजह — वजाइनिस्मस (Vaginismus)

आख़िरकार जब डॉक्टर महिमा ने कुछ एडवांस टेस्ट किए, तो पता चला कि महिला को वजाइनिस्मस (Vaginismus) नाम की समस्या है।

यह ऐसी स्थिति होती है, जब योनि के आसपास की मांसपेशियाँ बिना नियंत्रण के बहुत सख्त हो जाती हैं, जिससे इंटीमेसी के दौरान दर्द और असहजता होती है।
ऐसे में रिलेशन बनाना मुश्किल हो जाता है और इसी वजह से प्रेग्नेंसी भी नहीं हो पाती।

अधिकांश महिलाएं इस समस्या को समझती हैं ‘नॉर्मल’

डॉ. महिमा बताती हैं —

“कई महिलाएं इस स्थिति को सामान्य समझती हैं या सिर्फ ड्राईनेस की परेशानी मान लेती हैं, जबकि यह एक गंभीर फिजिकल और साइकोलॉजिकल कंडीशन है, जिसका इलाज ज़रूरी है।”

इस पर बात न करने की झिझक और शर्म के कारण अनेक महिलाएं सालों तक इलाज नहीं करवातीं, जिससे उनके वैवाहिक रिश्ते और मानसिक स्वास्थ्य दोनों पर असर पड़ता है।

क्या इस स्थिति में मां बनना संभव है?

एक्सपर्ट्स का कहना है — हां, बिल्कुल।
वजाइनिस्मस का इलाज पूरी तरह संभव है। इसके लिए

  • काउंसलिंग,

  • पेल्विक फ्लोर फिजियोथेरेपी,

  • रिलैक्सेशन थेरेपी,

  • और सही मेडिकल सपोर्ट की ज़रूरत होती है।

डॉक्टर महिमा का कहना है,

“अगर आपको यह समस्या है, तो शर्माने की ज़रूरत नहीं है। सही इलाज और सपोर्ट से आप भी आसानी से मां बन सकती हैं।”

बांझपन या कंसीव न कर पाने के पीछे हर बार मेडिकल खराबी नहीं होती — कभी-कभी वजह ऐसी होती है, जिसके बारे में महिलाएं बात तक नहीं करतीं।
अगर आप भी लंबे समय से कोशिश कर रही हैं और सफलता नहीं मिली है, तो डॉक्टर से खुलकर बात करें —
क्योंकि इलाज तभी शुरू होता है, जब आप समस्या को पहचानती हैं।

Related Articles