Whatsapp status : अगर आप भी व्हाट्स स्टेटस लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है , जिससे यूजर्स के लिए अपने फैमिली और फ्रेंड्स स्टेटस देखना और ट्रैक करना आसान हो जाएगा। इतना ही नहीं, रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पेश करने का प्लान कर रहा है जो यूजर्स को चैट लिस्ट के भीतर ही स्टेटस अपडेट दिखाई देगा। बता दें कि अब तक यूजर व्हाट्सएप चैट लिस्ट में, सिंगल और डबल टिक के साथ मैसेज डिलीवरी स्टेटस और कॉन्टैक्ट के साथ शेयर किया गया लास्ट मैसेज ही देख पाते हैं। इसके अलावा मैसेजिंग एप यह भी दिखाता है कि प्राप्तकर्ता द्वारा भेजा गया मैसेज पढ़ा गया है या नहीं। यह सारी जानकारी कॉन्टैक्ट नेम के अंदर दिखाई देती है। अब व्हाट्सएप में नई फिचर ट्रैक करने वाली साइट WABETALNFO ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी इसे बदलने का प्लान बना रही है।

ऐसे काम करेगा नया फीचर

ब्लॉक साइट द्वारा शेयर किए गए फीचर के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि एक में फीचर आने पर व्हाट्सएप यूजर्स को शेयर किए गए आखरी मैसेज कि बजाय कॉन्टैक्ट के नाम से स्टेटस अपडेट दिखाई देगा। ब्लॉक साइट ने कहा कि ‘ जब कोई कांटेक्ट एक नया अपडेट अपलोड करता है, तो यह चैट लिस्ट में भी दिखाई देगा ‘ । स्टेटस अपडेट देखने के लिए आपको बस उनकी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करना होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...