भोपाल। WhatsApp के DP पर झुमका और गहने के साथ फोटो डालकर वो महिला चाहती तो यही थी कि उसे खूब कमेंट और व्यूज मिले, लेकिन इसी गलती ने उसे सलाखों के पीछे भी पहुंचा दिया। दरअसल चोरी के जेवर को पहनकर डीपी में फोटो अपलोड करने वाली महिला के जेवर को, जेवर के असली मालिक ने पहचान लिया और फिर पुलिस में रिपोर्ट करा दी। पुलिस ने महिला को पकड़कर पूछताछ की, तो चोरी का सारा राज खुल गया।

दरअसल मामला मध्यप्रदेश के भोपाल शहर का है। जहां व्हाट्स के डीपी ने 50 लाख के गहने और 5 लाख कैश की चोरी की गुत्थी सुलझा दी। इस मामले में पुलिस ने अब चोरी करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पाया कि 8 हजार रुपये महीने की नौकरी करने वाली महिला के घर में एसी से लेकर सारी-सुविधाएं मौजूद हैं। पूरा घटनाक्रम भोपाल शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक टीटी नगर थाना इलाके की निशात कालोनी में रहने डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव ने घर में से कीमती गहने चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। डॉ. भूपेंद्र का शाहजहानाबाद थाना इलाके में प्राइवेट अस्पताल है। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने लिखाया था कि बीत कुछ समय में उनके घर में से धीरे-धीरे करके कीमती गहने और रुपये चोरी हो रहे थे।

नौकरानी पर चोरी का शक होने पर उसे 20 दिन डाक्टर ने काम से निकला दिया था। डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी के पास नौकरानी का वाट्सएप नंबर है।इधर एक दिन नौकरानी ने डीपी में नयी फोटो लगायी। फोटो को डाक्टर की पत्नी ने देखा, जेवर को वो तुरंत ही पहचान गयी। नौकरानी कानों में वैसा ही झुमका था, जो उसके पास भी थे, लेकिन अब वो उसके अलमीरे में नहीं थे। जिसके बाद डाक्टर ने गहनों की चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी और शक नौकरानी पर जताया।

डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने डॉक्टर के घर में चोरी की बात स्वीकर कर ली। आरोपी महिला के पास से पुलिस ने 50 लाख रुपये कीमत के गहने, जिसमें कंगन, टॉप्स, नेकलेस, जड़ाऊ सेट और सोने की चूड़ियां शामिल हैं। साथ ही साढ़े पांच लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...