WhatsApp का धमाका! अब फोटो में दिखेगी हरकत और सुनाई देगी आवाज़, नया फीचर बदल देगा चैटिंग का तरीका!
मोशन फोटो के साथ आएगा ऑडियो का तड़का — जानिए कैसे बदलेगा आपका WhatsApp एक्सपीरियंस

WhatsApp ला रहा है नया मोशन फोटो फीचर — अब तस्वीरें नहीं होंगी सिर्फ स्थिर
WhatsApp जल्द ही अपने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक ऐसा फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जो आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकता है। अब आप सिर्फ फोटो नहीं, बल्कि “मोशन फोटो” भेज सकेंगे — जिसमें फोटो लेने से पहले और बाद के कुछ पलों के साथ ऑडियो भी जुड़ी होगी।
इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है, जिसे Android बीटा वर्ज़न 2.25.22.29 में टेस्ट किया जा रहा है।
कैसे दिखेगा ये फीचर और कैसे करेगा काम?
WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक,
गैलरी से फोटो चुनते समय एक नया आइकन दिखाई देगा जिसमें प्ले बटन और एक रिंग होगी।
टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद इस आइकन को टैप कर आप अपनी इमेज को “मोशन फोटो” में कन्वर्ट कर सकेंगे।
इस मोशन फोटो में वह पल भी कैप्चर होगा जब आपने बटन दबाने से पहले और बाद में क्या देखा-सुना।
इसका मतलब, अब आप तस्वीर के साथ उस पल की ऑडियो-अंदाज़ वाली कहानी भी शेयर कर पाएंगे — बिना वीडियो बनाए!
किन डिवाइसेज़ पर चलेगा ये जादू?
अगर आप Samsung यूज़र हैं, तो आपको ये फीचर Motion Photos के नाम से पहले से कैमरा ऐप में मिलता है।
Google Pixel में इसे Top Shot कहा जाता है।
अब ये फ़ीचर सीधे WhatsApp से सपोर्ट करेगा, जिससे इन मोशन फोटोज़ को शेयर करना बेहद आसान हो जाएगा।
अगर आपके डिवाइस में मोशन फोटो की सुविधा नहीं है — फिर भी आप दूसरों से आए मोशन फोटो देख और सुन सकेंगे।
कब होगा रोलआउट?
फिलहाल यह अपडेट कुछ बीटा यूज़र्स के लिए टेस्टिंग स्टेज पर है।
WhatsApp ने अभी तक इसकी फाइनल रिलीज़ डेट घोषित नहीं की है, लेकिन आने वाले हफ्तों में इसका स्टेबल वर्ज़न रोलआउट हो सकता है।
क्या बदलेगा यूज़र एक्सपीरियंस?
अब मोमेंट्स और मेमोरीज़ को लाइव फील मिलेगा।
किसी पार्टी, ट्रिप या इमोशनल मोमेंट को सिर्फ फोटोज़ से नहीं, आवाज़ और मूवमेंट के साथ भी साझा कर सकेंगे।
और सबसे खास बात — इन्हें भेजने के लिए आपको अब वीडियो बनाने की ज़रूरत नहीं होगी!









