रांची:…झारखंड की राजनीति में अब क्या होगा ? मुख्यमंत्री इस्तीफा कब देंगे? इस्तीफा दिया तो फिर अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा ? आज पूरे दिन इस सवाल पर अटकलें लगती रही। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अब आगे झारखंड में क्या होने वाला है। हालांकि विधायक पद से अयोग्य होने के बाद एक बात को साफ है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस्तीफा देना होगा।

इससे पहले खनन मामले को लेकर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट केस में झारखंड के मुख्यमंत्री और बरहेट विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हेमंत सोरेन (Hemant Soren JMM) की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की शुक्रवार को घोषणा कर दी। इसकी सूचना केंद्रीय चुनाव आयोग को दी जायेगी। इस मामले में फिलहाल हेमंत सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देना होगा। इस्तीफा देते ही उनका विधानसभा क्षेत्र बरहेट सीट खाली हो जाएगी। चुनाव आयोग से अधिसूचना जारी होने के बाद खाली हुए इस विधानसभा सीट पर छह माह के भीतर फिर से चुनाव कराना होगा।

हालांकि नियम तो यही कहता है कि चुनाव आयोग राज्यपाल के फैसले के आधार पर अधिसूचना जारी करेगा और इसे मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजेगा, जबकि इसकी एक प्रति झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष को भेजी जायेगी। अधिसूचना जारी होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) विधायक नहीं रह जायेंगे, हालांकि, हेमंत सोरेन के लिए बड़ी राहत की बात यह है कि उन्हें डिबार नहीं किया गया है। शुक्रवार को राज्यपाल रमेश बैस ने हेमंत सोरेन की सदस्यता को अयोग्य ठहराया। राज्यपाल अपने फैसले की जानकारी से केंद्रीय चुनाव आयोग को अवगत कराया जायेगा।
केंद्रीय चुनाव आयोग राज्यपाल के फैसले के आधार पर इसकी अधिसूचना जारी करेगा। जानकारी के मुताबिक अधिसूचना की प्रति राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के अलावा झारखंड विधानसभा अध्यक्ष को भेजी जायेगी। इधर, अधिसूचना जारी होते ही हेमंत सोरेन के विधानसभा सीट बरहेट सीट खाली हो जाएगा और एक बार फिर से चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...