27 अगस्त को क्या बंद रहेगा? स्कूल,कॉलेज और बैंक अचानक बंद….जानें किस राज्य में लगेगा ताला और क्यों…

नई दिल्ली।अगर आप 27 अगस्त को बैंक या स्कूल जाने की सोच रहे हैं, तो रुकिए! हो सकता है आपके प्लान पर पानी फिर जाए। जी हां, 27 अगस्त बुधवार को देश के कई हिस्सों में एक साथ छुट्टी का ऐलान हो गया है—और वजह है एक खास त्योहार, जिसे पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

 किस वजह से मिली छुट्टी?

27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है, और इसी अवसर पर देश के कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। भगवान गणेश के जन्मोत्सव को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। हालांकि यह राष्ट्रीय अवकाश नहीं है, लेकिन कुछ राज्यों में इसका विशेष महत्व है।

 कहां बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज?

महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा और तेलंगाना जैसे राज्यों में गणेश चतुर्थी बड़े पैमाने पर मनाई जाती है। यहां इस दिन स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर पूरी तरह बंद रहेंगे।
इसके अलावा, गुजरात और राजस्थान में भी स्थानीय प्रशासन के निर्णय के आधार पर छुट्टी दी जा सकती है। वहीं अन्य राज्यों में सामान्य दिन की तरह स्कूल खुले रह सकते हैं—लेकिन स्थानीय मांग के अनुसार छुट्टी भी घोषित की जा सकती है।

 बैंक ग्राहकों के लिए भी जरूरी खबर!

अगर आपको 27 अगस्त को बैंक जाना है, तो पहले ये लिस्ट देख लीजिए। भारतीय रिज़र्व बैंक की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन निम्न शहरों में बैंक बंद रहेंगे:

  • मुंबई

  • हैदराबाद

  • चेन्नई

  • नागपुर

  • विजयवाड़ा

  • बेंगलुरु

  • पणजी

  • बेलापुर

  • अहमदाबाद

यानी अगर आप इन शहरों में रहते हैं, तो अपने बैंकिंग कामकाज पहले ही निपटा लें, वरना परेशानी हो सकती है।

 क्यों मनाते हैं गणेश चतुर्थी?

यह त्योहार भगवान गणेश के जन्म की खुशी में मनाया जाता है और यह उत्सव पूरे 11 दिन तक चलता है। अंत में अनंत चतुर्दशी को गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाता है। इस दौरान घर-घर पूजा, जुलूस, भजन-कीर्तन और सामुदायिक उत्सव देखने को मिलते हैं।

Related Articles