राजधानी रांची में मंईयां योजना के लाभुकों के साथ हुआ धोखाधड़ी, रातू थाने में शिकायत दर्ज; जाने क्या है पूरा मामला?

Beneficiaries of Mainiyaan scheme were cheated in Ranchi, complaint lodged in Ratu police station; know what is the whole matter?

एक ओर मंईयां योजना की लाभुकों के लिए अच्छी खबर है कि उनके खाते में जल्द ही एक मुश्त की राशि 5000 हजार रुपये भेजी जाएगी. तो वहीं दूसरी ओर राजधानी रांची से मंईयां योजना की लाभुकों से घोखाधड़ी का मामला सामने आया है. हालांकि लाभुक महिलाओं ने रातू थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी सामने निकलकर आ रही है. उसके मुताबिक प्रज्ञा केंद्र संचालक ने पाली गांव की तीन मंईंया योजना लाभुकों के खाते से अवैध राशि की निकासी की है. सभी महिलाओँ ने मिन्हाज अंसारी के खिलाफ रातू थाने में केस दर्ज की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित महिलाओं ने पाली पंचायच भवन में प्रज्ञा केंद्र संचालक मिन्हाज अंसारी पिता मनसूर अंसारी पर धोखाधड़ी कर गलत तरीके से फिंगर प्रिंट लेकर राशि निकालने का आरोप लगया है. पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है.

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा

बता दें कि 29 अप्रैल को पाली पंचालय भवन में मँईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए कैंप लगाया गया था. इस कैंप में पीड़ित महिलाओं समेत कई अन्य लाभुकों ने केवाईसी के लिए फिंगर प्रिंट दिए. महिलाओं के मुताबिक प्रज्ञा केंद्र संचालक ने लाभार्थियों को कहा कि 24 घंटे में सभी का केवाईसी हो जाएगा. लेकिन फिंगर प्रिंट देने के बाद महिलाओं के फोने पर ओटीपी आना शुरू हो गया.

इसके बाद आयत उरांव की पत्नी मंगरी उराईन के खाते से तीन दिनों में लगभग 27 हजार रुपये , रणजीत गोप की बेटी प्रीति कुमारी के खाते से 7500 रुपये और सीमा उराईन के खाते से 111205 रुपये निकाल लिए गए.

इस बारे में जब पीड़ितों में प्रज्ञा संचाकल से बात की तो उसने उनके साथ बतमीजी की साथ ही वहां से भागा दिया. जिसके बाद ही महिलाओं ने रातू थाने में जाकर शिकायत दर्ज की.

DC मंजूनाथ भंजत्री ने पदाधिकारियों को दिया निर्देश

दूसरी ओर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया है.

उन्होंने योजना के तहत लाभुकों की आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए शेष लाभुकों की शीघ्र आधार सीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

कैंप के द्वारा 1.15 लाख लाभुकों को हुआ आधार लिंग

बैठक में सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक ने बताया कि हाल ही में पंचायत स्तर पर आयोजित आधार सीडिंग कैंप के माध्यम से अब तक 1.15 लाख लाभुकों के बैंक खातों से आधार लिंक किया जा चुका है.

आपको बता दें कि जिनका आधार कार्ड बैंक खाते में लिंग नहीं है उनके लिए सरकार सभी जिलों में जगह जगह पर शिविर लगा रही है. ताकी आधार सींडिंग कर आधार को बैंक खाते से जोड़ा जा सके.

इस दौरान सत्यापन का भी काम चल रहा है सत्यान के क्रम में कई तरह के फर्जी आवेदन पाए गए लगभग दो लाख के करीब ऐसे आवेदन सामने आए है. जिनमें अपात्र महिलाएं योजना का लाभ ले रही है हालांकि विभाग और सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए इन अपात्र लाभुकों को योजना की सूची से हटा दी है.

अब केवल 54 लाख लाभुकों के खाते में ही यह राशि ट्रांसफर की जाएगी. 18 मई के बाद से लाभुकों के खाते में 5000 हजार रुपये आने शुरू हो जाएंगे.

Related Articles