झारखंड : पूर्व विधायक सीता सोरेन पर गंभीर आरोप…कोर्ट में मुकदमा दर्ज…जाने क्या है पूरा मामला?

Jharkhand: Serious allegations against former MLA Sita Soren...Case filed in court...Know what is the whole matter?

पूर्व विधायक सीता सोरेन और उनके अंगरक्षक समेत 5 लोगों के खिलाफ अपहरण और जबरन वसूली का मामला दर्ज हुआ है। यह केस रीना घोष ने रांची की CJM कोर्ट में दर्ज कराया है। रीना, देवाशीष घोष की बहन हैं, जो पहले सीता सोरेन के निजी सचिव रह चुके हैं। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को तय की है, जिसमें शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

रीना घोष के मुताबिक, उनके भाई देवाशीष घोष पहले सीता सोरेन के निजी सचिव थे। लेकिन, पिछले विधानसभा चुनाव में जामताड़ा सीट से हार के बाद सीता सोरेन ने देवाशीष पर चुनाव में अधिक खर्च करवाने का आरोप लगाया और उनसे पैसे लौटाने का दबाव बनाया।

आरोप है कि 7 मार्च को देवाशीष को जबरन अगवा कर धनबाद के सरायढेला स्थित एक होटल में ले जाया गया। वहां हथियार दिखाकर उनकी गाड़ी की चाबी, जमीन के कागजात और एटीएम कार्ड छीन लिए गए। इतना ही नहीं, 3 लाख रुपये जबरन सीता सोरेन के खाते में ट्रांसफर कराए गए और बैंक के चेक भी ले लिए गए।

फर्जी केस का आरोप

शिकायत में यह भी कहा गया है कि एक फर्जी पिस्तौल दिखाकर देवाशीष के खिलाफ सरायढेला थाना में झूठा केस दर्ज कराया गया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

सीता सोरेन का पलटवार

इससे पहले, सीता सोरेन ने देवाशीष पर जानलेवा हमले की कोशिश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि एक होटल में देवाशीष उन पर फायरिंग करने वाला था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते उसे पकड़ लिया। इस आरोप के बाद पुलिस ने देवाशीष को गिरफ्तार कर लिया और वह फिलहाल जेल में हैं।

Related Articles