..हेमंत सोरेन ने ये क्या मांग लिया ! बधाई देने वालों से हेमंत सोरेन ने मांगी ये खास चीज, बोले, बुके मत दीजिये, मुझे एक….
..What did Hemant Soren ask for? Hemant Soren asked for this special thing from those who congratulated him, said, don't give bouquets, give me a...
Hement Soren News: झारखंड में मिली इंडी गठबंधन को प्रचंड जीत ने हेमंत सोरेन को और भी मजबूत बना दिया है। देश भर से हेमंत सोरेन को बधाईयां मिल रहा है। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने हेमंत सोरेन को शुभकामनाएं दी है। जिस परिस्थिति में झारखंड का चुनाव हुआ और इंडिया गठबंधन ने जिस तरह की जीत दर्ज की, उसने कई राजनीतिक पंडितों को भी चौका दिया। हेमंत सोरेन को बधाईयों का तांता लगा हुआ है।
पूरे देश से मिल रही शुभकामनाओं के लिए सभी का हृदय से धन्यवाद।
2019 की तरह पुनः सभी से अनुरोध करूंगा कि अगर आप मुझसे मिलने आ रहे हैं तो “बुके” की जगह “बुक” अर्थात किताब दें।
जेल में रहने के दौरान आप सबके द्वारा उपहार स्वरूप दी गई किताबों को पढ़ने का काफ़ी समय मिला, इसके लिए…
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 23, 2024
इधर हेमंत सोरेन ने बधाई देने वालों से बुके की जगह गिफ्ट में खास चीज की डिमांड की है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल में पोस्ट कर लिखा है कि पूरे देश से मिल रही शुभकामनाओं के लिए सभी का हृदय से धन्यवाद। 2019 की तरह पुनः सभी से अनुरोध करूंगा कि अगर आप मुझसे मिलने आ रहे हैं तो “बुके” की जगह “बुक” अर्थात किताब दें। जेल में रहने के दौरान आप सबके द्वारा उपहार स्वरूप दी गई किताबों को पढ़ने का काफ़ी समय मिला, इसके लिए सभी का धन्यवाद।
झारखंड चुनाव नतीजों पर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “झारखंड में जेएमएम और उसके सहयोगियों ने शानदार जीत हासिल की है। इस उपलब्धि के लिए मैं हेमंत सोरेन और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में झारखंड प्रगति और विकास के पथ पर अग्रसर होगा।”
झारखंड के लोगों का धन्यवाद- PM मोदी
झारखंड चुनाव नतीजों पर PM मोदी ने कहा, “मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेंगे। मैं JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं।”