मंईया सम्मान योजना की राशि क्या घुसपैठिये ले रहे हैं? 358 लोगों की लिस्ट ने खड़े कर दिये बड़े सवाल, पंचायत में 1 मुस्लिम परिवार, लेकिन, लाभुकों की लिस्ट में 15 नाम…
Are infiltrators taking the money of Maiya Samman Yojana? The list of 358 people has raised big questions, there is 1 Muslim family in the Panchayat, but 15 names in the list of beneficiaries...

Maiya Samman Yojana: कई दौर के सत्यापन और मॉनिटरिंग के बावजूद मईयां सम्मान योजना पर सवाल और सस्पेंस खत्म नहीं हो रहा है। एक बार फिर से मईयां सम्मान योजना के लाभ को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। सवाल यह उठ रहा है कि क्या अभी भी मईयां सम्मान योजना के लाभुकों में कई ऐसी महिलाएं शामिल है, जो ना तो इस देश की रहने वाली है और ना ही पात्रता रखती है?
कुल मिलाकर मामला घुसपैठियों की तरफ इशारा कर रहा है। पूरा मामला जमशेदपुर के पोटका क्षेत्र का है, जहां की पंचायत में 358 लाभुको के नाम पर सवाल खड़ा हो गया है। पोटका से जुड़ी पंचायत के 358 लागों की लिस्ट मुखिया को सौंपी गई है, जिसके तहत लाभुकों की सत्यापन की मांग की गई है।
लाभुकों में जिनका नाम दर्ज है, उसे देखकर मुखिया भी हैरान हैं, कहा जा रहा है कि जिन नामों की सूची है वो उस इलाके के रहने वाले ही नहीं है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिरकार 9 किस्त किसके खाते में चला गया। पंचायत के मुखिया सुखलाल के मुताबिक उनके पंचायत में एक ही मुस्लिम परिवार है, मगर सूची में 15 मुस्लिम परिवारों के नाम दर्ज है।
कमाल की बात यह है कि सभी लोग मईया सम्मान योजना का लाभ भी ले रहे हैं जाहिर है जब पंचायत में एक ही परिवार है, तो फिर 14 मुस्लिम परिवार योजना का लाभ कैसे ले रहा है? आशंका जताई जा रही है कि कहीं घुसपैठिये तो मईया सम्मान योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं।
अचरज की बात ये है कि जब पंचायत में सिर्फ एक ही परिवार हैं, तो फिर अन्य 14 मुस्लिम लाभुकों का नाम लिस्ट में किसने जोड़ा? अब इस मामले में बड़े पैमाने पर जांच की मांग उठ रही है, ताकि फर्जी लाभुकों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।