रांची । 10 माह से भुखमरी के हालत पर पहुंचे राज्य भर के चालक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। चालक संघ ने कहा है की मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार आपके विधान सभा क्षैत्र स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत हम सब साथी अनुबंध चालक राजेश कुमार रिखमासन उम्र-40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतना बरहेट विधानसभा जिला साहेबगंज मे पदस्थापित थे। विभागीय उदासीनता के कारण पिछले दस माह से मानदेय / वेतन का भुगतान नहीं मिलने के कारण आर्थिक कठिनाईयो एव चिकित्सा आभाव के कारण अपना इलाज नहीं करा पाए और हृदयगति रुकने से असमय निधन हो गया। अपने पीछे भरा पूरा परिवार एव दो छोटे पुत्र को छोड़ गऐ।

इस घटना ने पिछले 10 माह से राज्य भर के चालक को झकझोर कर रख दिया। मृत्यु हुऐ पाॅच दिन होने के बावजूद आज तक राज्य स्तर से ना ही जिला स्तर से पदधिकारी, उस परिवार का दुख की पीड़ा को ना जानने की ना समझने की सुध तक नही लिया गया। इस राज्य मे यह कैसी वैबस्थ है। जिससे सरकार एव विभाग की बदनामी हो रही है। हमारे साथी की मौत हम सब के लिऐ एक प्रश्नचिन्ह छोड़ गऐ है। हम सभी स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध एवं दैनिक चालक संघ आपसे अनुरोध एव मांग करते हैं की उनके परिवार को उचित न्याय संगत हित मे मुआवजा उनके आश्रृत परिवार को मिले।एव हम सभी जिल के अनुबंध चालकों का पिछले जून माह-2022 से मार्च 2023 तक का वकाया मानदेय का भुगतान किया जाय।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...