भीगी सड़क… बहता पुल… और फिर एक चीख! यात्रियों से भरी बस ने किया मौत से सामना….

गुना (मध्य प्रदेश): गुरुवार को मध्य प्रदेश के गुना जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यात्रियों से भरी एक बस भारी बारिश के चलते भौंरा नदी के उफनते पुल पर फंस गई और फिर देखते ही देखते पलट गई। चीख-पुकार और अफरा-तफरी के बीच कई जिंदगियां खतरे में आ गईं।
दरअसल, यह बस गुना से फतेहगढ़ की ओर जा रही थी और जैसे ही झागर के पास भौंरा नदी के पुल को पार करने की कोशिश की, पानी के तेज बहाव ने बस को असंतुलित कर दिया। बचाव की कोशिश में एक पहिया पुल से नीचे लटक गया और बस पुल के बीचोंबीच पलट गई।
इस दिल दहला देने वाले पल में बस में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग मौजूद थे, जिनकी जान पर बन आई।
सूचना मिलते ही झागर चौकी प्रभारी राजीव गौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। राहत की बात ये रही कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, नहीं तो यह हादसा एक बड़े त्रासदी में बदल सकता था।
बाद में ट्रैक्टर से बस को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ जाने के कारण बस पुल से नीचे गिर गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई यात्री बस में मौजूद नहीं था।
पुलिस की अपील:
बारिश के इस मौसम में नदी-नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों में बेहद सतर्क रहें। बहते पानी को हल्के में न लें — एक पल की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।