नाबालिग प्रेमिका के किडनैपिंग मामले में गया था जेल, बाहर आया तो प्रेमिका संग पेड़ से लटकी मिली लाश

उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रेमिका के किडनेप केस में जेल से छुटकर आये प्रेमी और उसकी नाबालिग प्रेमिका की लाश पेड से लटकी मिली.. सुसाइड और मर्डर में उलझा केस, लाश के पैर ज़मीन पर थे.

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रामपुर में प्रेमिका के कथित किडनेप केस में 10 दिन पहले जेल से रिहा होकर आये प्रेमी ने प्रेमिका संग मिलकर जान दे दी। 20 साल के मदन और 17 साल की नाबालिग लड़की का 2 साल से अफेयर था.

बता दे की दोनों घर से भाग गए थे.. लड़की नाबालिग थी तो किडनेप और पोस्को सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मदन को जेल जाना पड़ा। वापस आया तो फिर से वही सिलसिला शुरू हुआ। अब दोनों की पेड पर लटकी लाश मिली। मामले को पुलिस पुलिस सुसाइड बता रही है. दोनों के पैर जमीन पर रखे मिले.. इस बात से यह मामला हत्या का भी लग रहा है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Viral Video : चलती बस में युवती संग सेक्स कर रहा था कंडक्टर, यत्रियों ने किया हंगामा, Video वायरल होने पर सस्पेंड

Related Articles

close