कुआं धसान हादसा: छह लोगों की मौत मामले में विधायक सुदेश महतो ने PM मोदी से मांगी मदद, पीड़ित परिवारों की सहायता का किया आग्रह

रांची: राजधानी के सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के पिस्का गांव में हुए कुआं धंसान हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. इस मामले में सिल्ली विधायक और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हादसे में प्रभावित लोगों के परिजनों की मदद की गुहार लगाई है. सुदेश महतो ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री से मदद का आग्रह किया है।

सुदेश महतो ने लिखा कि इस हादसे में मरने वाले और घायल हुए व्यक्ति सभी निहायती साधारण और किसान परिवार से हैं. सुदेश महतो ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि सभी प्रभावित परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता राशि उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

Related Articles