झारखंड : राजधानी रांची में वज्रपात से एक बच्ची की मौत हो गयी है. दो अन्य घायल हुए हैं. घायलों को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज शाम को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के दौरान धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार बाजार में वज्रपात हुआ, जिसमें रितिका मुंडा (13) की मौत हो गयी. नामकुम फीडर में 33000 केवीए का तार टूट गया. कोकर में बिजली गुल हो गयी.

रांची में बिजली कड़की, तेज हवाओं से पेड़ गिरे
झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में बृहस्पतिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. बिजली कड़की. तेज हवाओं की वजह से राजधानी की सड़कों पर कई पेड़ गिर गये. कई कार पेड़ के नीचे दब गयी. बारिश शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद रांची में बिजली गुल हो गयी. दिन में ही मौसम का मिजाज बदल गया था. करीब तीन बजे घुप अंधेरा छा गया. तेज हवाएं चलने लगीं, बिजली चमकने लगी. इसके साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया.

मेघ गर्जन के साथ रिमझिम बारिश हुई. इस दौरान रांची में कई जगहों पर पेड़ गिर गये. होटल रेडिशन ब्लू के पास पेड़ की एक डाली टूटकर गिर गयी, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. एक कार पर ट्रांसफॉर्मर ही गिर गया. इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. मौसम विभाग ने पहले ही रांची समेत झारखंड के सभी जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की थी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...