Weather Update: दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए बढ़ी आफत, इन राज्यों में होगी बारिश

Weather News: ठंड का मौसम शुरू हो गया है. उत्तर भारत सहित देश के विभिन्न देशों में ठंड का असर तेज होता जा रहा है. राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में कपकपी बढ़ गई है. इन प्रदेशों में कोहरा भी छाने लगा है. ठंड भरी हवाओं के कारण लोग अब कंबल और स्वेटर निकालने लगे हैं.

दिल्ली-एनसीआर में आफत

दिल्ली-एनसीआर में ठंडक तो अधिक नहीं है पर वायु प्रदूषण ने गंभीर स्थिति पैदा कर दी है. 20 नवंबर को दिल्ली का एक्यूआई 500 से ऊपर दर्ज किया गया है. यह बहुत ही खतरनाक श्रेणी है. इस दौरान मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि तापमान में गिरावट होगी और घना कोहरा छाएगा. राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तो अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने वाली है. दिन भर घना कोहरा और ठंड भरी हवाओं के साथ-साथ गंभीर प्रदूषण के रहने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर वासी ठंड, कोहरे और ठिठुरन के साथ-साथ प्रदूषण की मार झेलेंगे.

बुधवार को प्रदूषण से मिल सकती है राहत

हालांकि, उम्मीद है कि बुधवार को वायु प्रदूषण से राहत मिल सकती है. तेज हवाओं के चलने के वजह से एक्यूआई में कमी दिखाई दी है. दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे उतर सकता है.

उत्तर भारत में कड़ाके की पड़ेगी ठंड

उत्तरी भारत में खास तौर पर बिहार और उत्तर प्रदेश में सुबह-शाम के समय कपकपी अधिक महसूस हो रही है. लोगों ने मोटे कपड़ों और गर्म कंबलों के इस्तेमाल को शुरू कर दिया है. यूपी के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज की गई है. दिल्ली एनसीआर सहित अन्य उत्तरी इलाकों में कोहरा जारी रहेगा.

Haryana Election Result: ‘अति आत्मविश्वास ठीक नहीं…’, हरियाणा में कांग्रेस की हार पर केजरीवाल ने कसा तंज

दक्षिण भारतीय राज्यों में बारिश की संभावना

वहीं, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में हल्काी से मध्यम बारिश का अनुमान जारी रहेगा. तमिलनाडु के तटीय इलाकों में एक-दो बार भारी बारिश होने की आशंका है. कर्नाटक के दक्षिणी हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है.

Related Articles

close