रांची : झारखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेगा. बुधवार से प्रदेश में बादल छा सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से अच्छी-खासीधूप देखी गई. लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा. लेकिन एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है

सूबे के उत्तरी हिस्सों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. राज्य में 21 से लेकर 23 फरवरी तक बादल छाए नजर आ सकते हैं. कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.

आज से 24 फरवरी तक राज्य समेत कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं कई जिलों में बारिश की भी संभावना है. इससे ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच के बीच भी हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे फैंस को मायूसी हो सकती है.

IND Vs ENG के मैच में खलल डाल सकती है बारिश

झारखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के उत्तरी भागों में आज (21 फरवरी) से 24 फरवरी के बीच एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है. इस बीच राज्य के कई हिस्सों में बारिश की भी संभावना है. इस दौरान आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे. 23 फरवरी को भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच के बीच हल्की बारिश हो सकती है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...