रांची। कल से झारखंड में साईक्लोन का असर दिखेगा। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी, जाहिर है मौसम साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट भी आयेगी। पांच और छह दिसंबर को दक्षिणी और मध्य हिस्से में बारिश की संभावना है। ओडिशा में साइक्लोन मिचौंग का आंशिक असर झारखंड पर देखने को मिलेगा। अधिकतम तापमान 25 से 29 डिग्री और न्यूनतम 16 से 18 डिग्री रहने के आसार हैं।

पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से पूरे झारखंड के मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जब तक उत्तर पश्चिमी दिशा से ठंडी हवा नहीं आएगी। तब तक जिस तरह की ठंड पड़नी चाहिए, नहीं पड़ेगी। क्योंकि अभी दो-तीन दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। पांच व छह दिसंबर को राज्य के दक्षिणी और मध्य इलाके में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है। वहीं दिन भर बादल छाए रहने से तापमान बढ़ गया है।

मौसम का असर ये ट्रेनें अलग-अलग दिन रद्द रहेंगी
• 03357 बरौनी- कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02 दिसंबर को रद्द रहेगी।
• 13352 अलापुझा – धनबाद एक्सप्रेस 06 एवं 07 दिसंबर को रद्द रहेगी।
• 12835 हटिया – सर एम. विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस 03 दिसंबर को रद्द रहेगी।
• 12836 सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु- हटिया एक्सप्रेस 05 दिसंबर को रद्द रहेगी।
• 03358 कोयंबटूर- बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है।
• 13351 धनबाद- अलापुझा एक्सप्रेस तीन और चार दिसंबर को रद्द रहेगी।
• 18638 सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु – हटिया एक्सप्रेस 05 दिसंबर को रद्द रहेगी।
• 22837 हटिया – एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन 04 दिसंबर को रद्द रहेगी।
• 22838 एर्नाकुलम- हटिया धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन 6 दिसंबर को रद्द रहेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...