रांची : झारखंड में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है. शनिवार की शाम से इसका असर झारखंड में भी देखने को मिला. देर रात से राजधानी में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि दो अगस्त तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. इस कारण सभी जिलों में बारिश होगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसका करीब पांच दिनों तक असर रह सकता है.

झारखंड में अच्छी बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद भी बारिश नहीं हो रही है. इसका कारण पिछले दिनों से खाड़ी पर बने निम्न दबाव के आगे बढ़ने के मार्ग में व्यवधान होना. ऊपरी वातावरण में वेस्टर्न डिस्टर्बेस और कुछ मानसून टर्फ के प्रभाव से यह सिस्टम जोर नहीं पकड़ पाया. वहीं अब यह उल्टी दिशा में खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. इससे खाड़ी में एक और सिस्टम बनने की संभावना व्यक्त की गई है. इससे झारखंड में अच्छी बारिश होगी.

मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई से दो अगस्त तक प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया. राज्य में पूर्वानुमान के विपरीत पिछले 24 घंटों के दौरान मानसून कमजोर रहा. साथ कई दिनों से बारिश नहीं हो रही और पूर्वानुमान गलत साबित हुए. राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई. मानसून की इस बेरुखी से झारखंड में अब अकाल की स्थिति और स्पष्ट होने लगी है. ऐसे में आने वाले समय में पूरे राज्य में बारिश होने का ताजा पूर्वानुमान भी अधर में लटका है.

अगले तीन दिन होगी अच्छी बारिश

यह सिस्टम खाड़ी में जाते ही फिर से निम्न दबाव क्षेत्र बनाएगा और तटवर्ती इलाकों की ओर बढ़ेगा. मौसम विज्ञानियों के अनुसार सिस्टम के फिर से खाड़ी में शिफ्ट होने जैसी घटनाएं कभी-कभार होती हैं. देश के मध्य पश्चिमी भाग से लेकर बंगाल की खाड़ी ताक गुजरने वाला मानसून टर्फ राजधानी से होकर गुजर रहा है. यह श्रीगंगानगर, रोहतक, लखनऊ, गया, रांची होते हुए पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र से मध्य खाड़ी तक कायम है. इससे आनेवाले समय में खंड में बारिश होगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...