झारखंड में मौसम हुआ साफ…जानिए कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Weather has become clear in Jharkhand... Know what will be the weather tomorrow

झारखंड में लगातार हो रहे बदलाव के बाद आज से मौसम साफ हो गया है. राज्य के अधिकांश जिले में आसमान साफ है और सुबह से ही खिली हुई धूप निकली हुई है. इसके साथ ही अहले सुबह मौसम में ठंड भी है.

मौसम विभाग ने का कहना है कि 1 मार्च तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.  हल्के बादल छाने के साथ मौसम शुष्क बना रहेगा वहीं अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री के आसपास रहने वाला है.

मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार 24 घंटे के दौरान  2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरवाट हो सकती है. इसी गिरावट की वजह से अहले सुबह और देर शाम ठंड महसूस होगी.

वहीं विभाग ने कोल्हान प्रमंडल में आने वाले सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम के साथ संथाल परगना के दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा जिले में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना आज हो सकती है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल से दक्षिणी छत्तीसगढ़ और ओडिशा तक एक टर्फ गुजर रहा है. जिसका असर झारखंड के उन जिलों में पड़ रहा है जहा से टर्फ गुजर रहा है..  यह समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. इसकी वजह से कुछ जगहों पर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. बंगाल से सटे संथाल परगना और ओडिशा से सटे कोल्हान में बारिश, वज्रपात होने की संभावना है.

Related Articles