Weather Alert : चक्रवाती तूफान सितरंग आज मचायेगा तबाही…कई राज्यों में हाई अलर्ट… कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, उड़ाने भी प्रभावित, यहां होगी मूसलाधार बारिश

नयी दिल्ली। चक्रवाती तूफान सितरंग आज देश के कई हिस्सों में तबाही मचा सकता है। तूफान पूरी ताकत के साथ पूर्व दिशा की तरफ बढ़ रहा है और आज उसके बांग्लादेश के तट को पार करने का अनुमान है। इधर तूफान सितरंग की वजह से कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के साथ सीमावर्ती राज्यों और खासकर पूर्वोत्तर राज्यों में जोरदार बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गयी है। मौसम विभाग ने उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिलों में ‘सितरंग’ के कारण भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। IMD की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के इन इलाकों में 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

चक्रवात सितरंग के कारण पूर्वोत्तर राज्यों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण दिवाली की खुशी में बाधा आई। त्रिपुरा के कई हिस्‍सों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट है। राज्‍य सरकार ने इस हफ्ते कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। अगरतला में सभी उड़ानों का संचालन निलंबित है। इधर, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान त्रिपुरा, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने दो दिनों तक विशेष ट्रेनें रद कर दी हैं। इसके गहरे दबाव में तब्दील होने के साथ ही पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर के तटीय जिलों में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखतेे हुए स्‍थानीय प्रशासन की ओर से कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles