महाशिवरात्रि पर पहनिए भांग से बने कपड़े, जानिए कैसे बनाए जाते हैं और क्यों हैं बाजार में डिमांड ?

वाराणसी। महाशिवरात्रि के मौके पर इस बार काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में भांग से बने कपड़ों की खूब डिमांड है। भगवान शिव को पसंद भांग से बने कपड़ों को खरीदने के लिए दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।

इस बार महाशिवरात्रि के मौके पर शिव भक्त ना केवल भांग का सेवन कर पाएंगे, बल्कि भांग से बने कपड़े भी पहनकर खुद को अपने आराध्य के नजदीक महसूस कर सकेंगे। वाराणसी में भांग के कपड़े की दुकान पर इससे बने कपड़ों की मांग काफी बढ़ गई है। भांग के इस कपड़े ने त्योहार को और भी रोचक बना दिया है।

शिवरात्रि के मौके पर भक्त अपने आराध्य भोले बाबा को जल, दूध, फल, फूल, मिष्ठान तो चढ़ाते ही हैं, लेकिन भांग अर्पित करना भी नहीं भूलते हैं क्योंकि भांग भोलेनाथ को अति प्रिय है।

वाराणसी में गंगा किनारे पांडे घाट पर कपड़ा व्यापारी भांग से बने कपड़े बेचकर चर्चा में बने हुए हैं।

ठंडी में गर्मी और गर्मी में ठंड का एहसास कराने वाली भांग की तासीर वाले इस कपड़े को बेचने वाले दुकानदार सुनील उपाध्याय बताते हैं कि ऐसे कपड़ों को बेचने का विचार उन्हें उत्तराखंड की यात्रा के बाद आया जहां उन्होंने भांग से बने कपड़ों के निर्माण को देखा. फिर वहीं से इसे लाकर अपने दुकान पर बेचने लगे।

उन्होंने बताया कि भांग की टहनियों को सुखाकर उत्तराखंड के गांव की महिलाएं उससे रेशे निकालकर धागा बनाती हैं और फिर उन्हीं धागों से कपड़े तैयार किए जाते हैं।

सीता सोरेन ने किया नामांकन: नामांकन से पहले सीता सोरेन की बसंत सोरेन से मुलाकात, दोनों में क्या हुई बात? अटकलें हुई तेज

दुकानदार सुनील उपाध्याय ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर उनकी दुकान से बिक रहे भांग के कपड़ों की काफी डिमांड है और लोग पसंद भी कर रहे है

Related Articles

close