गढ़वा । झारखण्ड में गढ़वा जिला के केतार निवासी विद्या जायसवाल के 25 वर्षीय पुत्र गोविंद जायसवाल ने ड्रीम 11 में शनिवार को रात में वन रैंक हासिल कर 35 लाख रुपया जीता। जीते गए राशि का 30 फीसदी जीएसटी काटकर 2450014 रुपये रविवार को खाते मे आ गया। जीत की रकम खाता में आते ही प्रखंड क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल गई।आसपास के लोग गोविंद के घर बधाई देने पहुंचने लगे। मुखिया प्रमोद कुमार ने गोविंद को माला पहनाकर बधाई दिया। गोविंद ने अपने दोस्तों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

मालूम हो कि गोविंद कुमार ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुका है। शुरुआत से ही उसकी क्रिकेट में रुचि थी। गोविंद से पूछे जाने पर बताया कि 49 रु लगाकर 35 लाख रुपया जीता। 2018 से ड्रीम 11 में पैसा लगाते आ रहा हूं। मोटी रकम दूसरी बार जीता हूं। इससे पहले भी दो लाख रुपया जीता था। उसके बाद से उत्साह और बढ़ गया था। वह पिछले 6 माह से लगातार इस तरह के खेलों में दांव लगाते आ रहा हूं। शनिवार की शाम सिडनी में हो रहे बिग बॉस के ड्रीम 11 मे अपने चुनिंदा 11 खिलाड़ियों पर ₹49 का दांव लगाया था। इसके बाद उसे ₹35 लाख का पुरस्कार मिला है।

पूछे जाने पर उसने बताया कि इस खेल में वित्तीय जोखिम भरा हुआ है। जो लोगों को पता नहीं है वह नहीं खेलें। इस मौके पर शिक्षक गौतम पाल ने बताया कि इस खेल में वित्तीय जोखिम भरा हुआ है। जिन लोगों को जानकारी नहीं है वे इस खेल से दूर रहें। यह लक का खेल है।इस मौके पर विद्या जायसवाल, संजय पाल,राकेश गुप्ता, संजय जायसवाल, छोटेलाल प्रसाद, मनोज गुप्ता, आशीष गुप्ता, विद्या जयसवाल, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...