दुमका। दुमका सरसाबाद पंचायत के मुखिया ने थाना में चौकीदार के बेटे पर पुलिस के नाम पर वाहनों से वसूली करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।

मुखिया ने एसपी को दिए गए आवेदन में बताया कि भागलपुर मार्ग भुरभुरी पुल से लेकर महारो चौक तक पुलिस के नाम पर अवैध तरीके से पैसे वसूले जाते हैं। थाने में चौकीदार शारदा रानी का बेटा चेतन सिंह उनके पद का दुरूपयोग कर रहा है।

यह आरोप है कि गलत तरीके से पैसे की वसूली का काम करता है। इनके पास चार पहिया वाहन भी है, जिसमें पुलिस का बोर्ड लगाकर वाहन चालकों को धमकी देकर पैसा वसूली की जाती है।

मुखिया के दिए आवेदन के अनुसार, आधी रात को महारो पेट्रोल पंप से तेल लेकर रात भर वसूली करते हैं। पंप के सीसीटीवी में सब कुछ दर्ज है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...