युद्ध अपडेट: “इंग्लिश नहीं आती है तो क्यों बोलते हो” पाकिस्तानी रक्षा मंत्री पर भड़की पाकिस्तानी सांसद जरताल, मंत्री दे रहे हैं ऐसे-ऐसे बयान सुनकर हो जायेंगे लोटपोट
War update: "If you don't know English then why do you speak it" Pakistani MP Jartal got angry at Pakistani Defence Minister, the minister is giving such statements that you will be left rolling on the floor laughing

INDIA PAKISTAN WAR UPDATE : पाकिस्तान को एक तरफ से एक के बाद एक मुंह की खानी पड़ रही है, दूसरी तरफ पाकिस्तान अपने ही देश में खूब लानत मलानत हो रही है। पाकिस्तानी सांसद ही अपनी सरकार की फजीहत कर रहे हैं। कोई प्रधानमंत्री को बुजदिल कह रहा है, तो कोई रक्षा मंत्री को भरा बुरा कह रहा है। इन सबके बीच मंत्रियों के ऐसे-ऐसे बयान सामने आ रहे हैं, कि हंसते-हंसते पेट में दर्द होने लगेगा।
पाकिस्तान की सांसद जरताज गुल ने पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ की भरी संसद में भारी बेइज्जती कर दी। अगर उन्हें अंग्रेज़ी नहीं आती तो वे अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जाकर क्यों बोलते हैं? अपने देश का मज़ाक उड़ाते हैं, ऐसा करके वह भारत और मोदी की मदद कर रहे हैं। गुल ने कहा कि हमारे रक्षामंत्री (ख्वाजा आसिफ) गैर-जिम्मेदार हैं, वे अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जाकर देश की फज़ीहत करवा रहे हैं।
इतना ही नहीं, गुल ने पाकिस्तान के रक्षामंत्री को संसद के पटल पर ट्रोल तक कह डाला। उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया में जाने का बहुत शौक़ है लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि वे क्या बोल रहे हैं।
मदरसों के लड़कों को भेजेंगे लड़ने
पाकिस्तान फौज में मची अफरातफरी के बीच अब हालात ऐसे बन गए हैं कि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की बौखलाहट भी साफ नजर आने लगी है। ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि उनका देश मदरसे के लड़कों को लड़ने के लिए भेजेगा। आसिफ ने कहा कि ये लड़के सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस होंगे। ख्वाजा आसिफ यहीं नहीं रुके और यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान ने भारत के सिविलियन्स को निशाना नहीं बनाया है, मिलिट्री प्रतिष्ठानों को टारगेट किया है।
रक्षा मंत्री का अजीब बयान
ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी संसद में कहा, कल जो भारत की ओर से ड्रोन हमला किया गया था, वह दरअसल, हमारी लोकेशन डिटेक्ट करने के लिए किया गया था। यह बहुत टेक्निकल चीज है जिसे मैं यहां नहीं बता सकता। हमारी लोकेशन लीक ना हो, उसे डिटेक्ट ना कर लिया जाए इसलिए हमने उन्हें इंटरसेप्ट नहीं किया। हालांकि, जब ये ड्रोन सेफ लिमिट में आ गए तो हमनें उन्हें मार गिराया।
भारत के मिसाईल मार गिराने के दावों की भी खुली पोल
एक टीवी चैनल ने ख्वाजा आसिफ से पूछा, ‘पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के 5 एयरफोर्स जेट्स को मार गिराया. भारत का कहना है कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं, तो क्या आप मुझे इसके बारे में और डिटेल दे सकते हैं, जैसा कि आपकी सेना के प्रवक्ता धमकी दे रहे हैं कि हमले का जवाब आना बाकी है. ये पाकिस्तान का बेहद गंभीर आरोप है कि 5 फाइटर जेट को मार दिया गया तो इसके सबूत कहां हैं?’
ख्वाजा आसिफ ने बीच में टोकने की कोशिश की तो एंकर ने उनसे कहा- ‘होल्ड ऑन मेरा सवाल पूरा होने दीजिए.’ ख्वाजा आसिफ ने सवाल पूरा होने के बाद जवाब दिया और कहा, ‘ये तो पूरे सोशल मीडिया पर है कि भारत के एयरक्राफ्ट मार दिए गए. ये सिर्फ पाकिस्तान नहीं भारत के भी सोशल मीडिया पर मौजूद है कि हमने तीन एयरक्राफ्ट मार गिराए और वे भारतीय इलाकों में जाकर गिरे, ये सारे सोशल मीडिया पर है.’