युद्ध ब्रेकिंग : भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के 35-40 जवानों-अफसरों व 100 आतंकियों को किया ढेर, हमारे सभी पायलट सुरक्षित लौटे, पांच जवानों ने पायी वीरगति

War Breaking: Indian Army killed 35-40 soldiers-officers and 100 terrorists of Pakistani Army, all our pilots returned safely, five soldiers attained martyrdom

INDIA-PAKISTAN WAR UPDATE : आपरेशन सिंदूर को लेकर सेना की तरफ से एक बड़ा अपडेट दिया गाय है। तीनो सेनाओं की तरफ से ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया है कि भारत ने पाकिस्तान के 9 कैंपों को तबाह किया है। 7 मई को किये हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मारा गया है, वहीं पाकिस्तानी सेना के कई टॉप कमांडर को भी मार गिराया गया है।

 

DGMO राजीव घई ने पाकिस्तानी सेना की तरफ से किये हमले में नुकसान को लेकर स्थिति साफ की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पहले ही लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान के 35-40 सैनिकों के हताहत होने की बात की थी। जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया, तो पाकिस्तान सेना ने भारतीय सेना और भारतीय सशस्त्र बलों के बुनियादी ढांचे को भी टारगेट किया।

 

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का टारगेट आतंकी ठिकानों पर था और बाद में जब पाकिस्तान ने हमारे बुनियादी ढांचे पर एयर इंट्रूजन और एयर ऑपरेशंस शुरू किए, तो हमने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया, और निश्चित रूप से उस दौरान हताहत हुए होंगे, लेकिन उनकी संख्या अभी तक आंकी जा रही है।

 

डीजीएमओ घई ने कहा कि जो 3 दिन तक चला वो युद्ध से कम नहीं था. हमारे सभी पायलट सुरक्षित लौटे हैं।

साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे 5 जवान शहीद हुए हैं। भारतीय वायुसेना के डीजी एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि 8 और 9 मई की रात लगभग रात 10:30 बजे से पाकिस्तान की ओर से भारत के शहरों की ओर ड्रोन, यूएवी (Unmanned Aerial Vehicles) और यूसीएवी (Unmanned Combat Aerial Vehicles) छोड़े गए।

 

7 मई को जहां UAV भेजे गए, वहीं 8 मई को इनकी संख्या में कमी आई. लेकिन इनका उद्देश्य निगरानी और नागरिकों को डराना था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित आतंकवादी अड्डे पर सटीक मिसाइल हमला कर उसे पूरी तरह तबाह कर दिया। ये इलाका जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख ठिकाना माना जाता है, जहां से लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियाँ संचालित की जा रही थीं।

 

भारतीय वायुसेना के डीजी एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल एके भारती ने इस हमले की ड्रोन और सैटेलाइट फुटेज प्रस्तुत की, जिसमें बहावलपुर में हुए भारी विनाश को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। भारत के कई शहरों में आज भी ब्लैकआउट लागू किया गया। राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए।

Related Articles