वेतन वृद्धि : कोल इंडिया के ठेका मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी, जानिए कब से मिलेगा लाभ

रांची : ठेका मजदूरों के वेतन वृद्धि से संबधित आदेश कोयला मंत्रालय ने जारी कर दिया है। केंद्रीय के श्रमायुक्त के आदेश के बाद कोयला कंपनियों को ये आदेश जारी किया गया है. जिससे लगभग 90 हजार ठेका मजूदर लाभान्वित होंगे. मंत्रालय की ओर से जारी आदेश की मानें तो सभी कंपनियों के विभिन्न संवर्गों के श्रमिकों के लिए नयी मजदूरी दर एक अप्रैल से लागू करने का निर्देश दिया है. दर एक अप्रैल से 30 सितंबर 2023 तक के लिए जारी की गयी है.
बता दें हर छह महीने में कोयला मंत्रालय की ओर से ठेका मजदूरों के लिये डियरनेस अलाउंस जारी की जाती है. इस बार इसमें 35 से 59 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. बता दें सिर्फ धनबाद स्थित बीसीसीएल की मानें तो यहां लगभग छह हजार ठेका मजदूर है जो वेतन वृद्धि का लाभ उठायेंगे. इस संबध में बीसीसएल, ईसीएल, सीसीएल समेत अन्य कोयला कंपनियों को आदेश जारी कर दिया गया है।
मई से मिलेगा लाभ
आदेश जारी होने के बाद मई से मजदूरों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा. कोयला कंपनियों में अलग- अलग वर्गों में मजदूरों को बांटा गया है. जिसकी चार श्रेणियां है. इसमें अनस्किल्ड, सेमी स्किल्ड, स्किल्ड और हाई स्किल्ड है. मजदूरों को वेतन वृद्धि का लाभ इसी के आधार पर दिया जायेगा. ठेका कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी प्रतिदिन 1042 और अधिकतम 1161 रुपये मिल रही थी.
यह मिलेगी बढ़कर मजदूरी
अनस्किल्ड श्रेणी के मजदूरों को 787 रुपये मजदूरी और 255 रुपये वीडीए की राशि यानी कुल 1042 रुपये मिलेंगे। इसी तरह सेमी स्किल्ड मजदूरों को 817 रुपये मजदूरी और 265 रुपये वीडीए के साथ 1062 रुपये मिलेंगे। स्किल्ड लेबर्स को 847 रुपये मजदूरी और 275 रुपये वीडीए के साथ प्रतिदिन 1122 रुपये दिए जाएंगे, जबकि हाई स्किल्ड लेबर्स को 877 रुपये मजदूरी और 284 रुपये वीडीए के साथ 1161 रुपये हर दिन मिलेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले अनस्किल्ड श्रेणी के मजदूरों को 787 रुपये मजदूरी और 202 रुपये वीडीए की राशि यानी कुल 1007 रुपये मिलेंगे। इसी तरह सेमी स्किल्ड मजदूरों को 817 रुपये मजदूरी और 228 रुपये वीडीए के साथ 1045 रुपये मिलेंगे। स्किल्ड लेबर्स को 847 रुपये मजदूरी और 237 रुपये वीडीए के साथ प्रतिदिन 1084 रुपये दिए जाएंगे, जबकि हाई स्किल्ड लेबर्स को 877 रुपये मजदूरी और 245 रुपये वीडीए के साथ 1122 रुपये हर दिन बनती थी।