वोटिंग शुरू: झारखंड – बिहार में चुनाव का महापर्व, घाटशिला सहित 122 सीट पर आज फैसला करेंगे मतदाता

Jharkhand /Bihar: आखिर जिस दिन का इंतजार सभी प्रत्याशी और मतदाता कर रहे थे वो घड़ी आ गई। आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। झारखंड के घाटशिला में 13 प्रत्याशी और बिहार में 20 जिले में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन जिलों में 1302 प्रत्याशी ,122 विधानसभा सीट पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

घाटशिला उपचुनाव को लेकर वोटिंग आज है. मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यव्स्था की गई है. कुल 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. सभी मतदान कर्मी अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक तैयारी की है. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. यह सीट शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के असामयिक निधन की वजह से खाली हुई है. जेएमएम ने उनके बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन हैं. दोनों पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए जोर-शोर से प्रचार किया है.

घाटशिला उपचुनाव के लिए आज मतदान है. मैदान में कुल 13 प्रत्याशी हैं. 2.50 लाख से ज्यादा मतदाता इनकी किस्मत तय करेंगे. निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था है.

घाटशिला उपचुनाव की वोटिंग के लिए कुल 3 सौ पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिन पर कुल 2 लाख 56 हजार 352 मतदाता वोट करेंगे. इस बार भी पुरुष वोटरों की अपेक्षा महिला वोटरों की संख्या अधिक है.

Related Articles