अमन साहू के इनकाउंटर पर बौखलाया विश्नोई गैंग, दे दी बड़ी चेतावनी, लिखा, जल्दी सबका हिसाब होगा .. पढ़िये सोशल मीडिया पोस्ट
Bishnoi gang got furious on the encounter of Aman Sahu, gave a big warning, wrote, everyone will be accounted soon.. read social media post

Aman Sahu Encounter: गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर पर बिश्नोई गैंग का रिएक्शन सामने आया है। दरअसल अमन साहू को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खासमखास माना जाता था। उसकी मौत के बाद अब लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है, जिससे सनसनी मच गई है।
अनमोल विश्नोई खुद, कई मामलों में वांटेड है, ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अमन साहू उसका भाई था और वह उसके लिए संघर्ष जारी रखेगा। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अनमोल बिश्नोई ने लिखा- दो दिन पहले अमन साहू का पुलिस एनकाउंटर हुआ, जो हमारा भाई था।
अनमोल ने आगे लिखा है कि हम अमन साहू के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। ये घटना बहुत गलत थी, अनमोल ने पोस्ट के अंत में जय बलकारी और लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप लिखकर अपने इरादों को स्पष्ट किया है। अनमोल मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में भी वांटेड है।
अमन साहू की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से काफी अच्छी दोस्ती थी। अमन लॉरेंस को अपने गुर्गों की आपूर्ति करता था, जिसके बदले में उसे अत्याधुनिक हथियार मिलते थे। रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में एक बिल्डर के कार्यालय पर 13 जुलाई को हुई गोलीबारी के मामले में भी अमन के गैंग का उल्लेख किया गया था।
अमन साहू का हुआ है इनकाउंटर
गैंगस्टर अमन साहू को हाल ही में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस के अनुसार, अमन साहू ने एसटीएफ के एक जवान से इंसास राइफल छीनने का प्रयास किया और इस दौरान जवान पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया।
जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने गैंगस्टर को ढेर कर दिया. घायल हवलदार का नाम राकेश कुमार हैं, जिन्हें मेदिनीनगर के MMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गैंगस्टर अमन साहू छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जेल में बंद था, जिसे झारखंड की राजधानी रांची ले जाया जा रहा था।
इसी दौरान, पलामू के चैनपुर के निकट उसने भागने का प्रयास किया, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया।अमन साहू रांची के गांव मतबे का रहने वाला था। उसके खिलाफ झारखंड में रंगदारी, हत्या और एक्सटॉर्शन सहित 100 से अधिक मामले दर्ज थे।