पुणे। फैंस उस वक्त हैरान रह गये, जब बल्लेबाजी में हाथ जमाने वाले विराट ने गेंदबाजी के लिए बॉल थाम ली। छह साल के बाद ये मौका था, जब विराट ने गेंदबाजी की। इतने साल बाद बॉलिंग के बावजूद, उन्होंने स्टंप टू स्टंप बॉल डाली। विराट की गेंदबाजी की वजह हार्दिक पांडया थे । दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में मैच खेला गया। भारत ने इस मैच में पहले गेंदबाजी की।

चार मीडियम फास्ट जसप्रीत बुमराह, सिराज, शार्दुल ठाकुर व हार्दिक पांडया के साथ मैदान मंं उतरी टीम इंडिया को उस वक्त बड़ा झटका लग गया, जब गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पांडया को क्रैंप आ गया। वो अपनी पहली पारी की तीसरी गेंद ही कर रहे थे। रोहित के सामने पांडया के 10 ओवर के बॉलिंग विकल्प चुनने से पहले की बड़ी चुनौती ये थी कि पांडया के बाकी बचे तीन ओवर किससे कराये जाये। वैसे वक्त में विराट कोहली रोहित की च्वाइस बने।

रोहित ने तीन गेंद के लिए विराट को बॉल थमा दी। स्लो मीडियम गेंदबाजी करने वाले विराट ने कप्तान को निराश नहीं किया और विकेट टू विकेट गेंद की। उनकी तीन गेंद में तीन अलग-अलग खासियत थी, पहली गेंद उन्होंने चश्मा पहनकर डाला, तो दूसरी गेंद चश्मा खोलकर और तीसरी गेंद राउंड द विकेट जाकर फेंकी। विराट कोहली 6 साल बाद वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में गेंदबाजी करते हुए नजर आए।

ये विश्व कप के दौरान बांग्लादेशी पारी का नौवा ओवर था। विराट कोहली ने भी अपने कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा नहीं टूटने दिया और 3 गेंदों पर सिर्फ 2 रन ही खर्च किए। सोशल मीडिया पर विराट कोहली की गेंदबाजी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. विराट कोहली ने इससे पहले 15 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए वनडे मैच में गेंदबाजी की थी।

हार्दिक पांड्या टखना मुड़ने के बाद मैदान से बाहर चले गए
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत को शुरू में ही करारा झटका लगा, जब अपना पहला ओवर डालते समय हरफनमौला हार्दिक पांड्या टखना मुड़ने के बाद मैदान से बाहर चले गए. यह घटना नौवें ओवर की तीसरी गेंद की है. जब बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास का स्ट्रेट ड्राइव रोकने के प्रयास में पांड्या को टखने में चोट लगी. पांड्या को असहज महसूस हो रहा था और दाहिने टखने पर पट्टी बांधने के बाद वह उठे तो भी लड़खड़ाकर चल रहे थे. उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी जगह फील्डिंग के लिये सूर्यकुमार यादव उतरे. पांड्या का अधूरा ओवर विराट कोहली ने पूरा किया, जिसे देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...