VIRAL VIDEO: सांपों का दुश्मन नंबर 1 ये कपड़ा…वीडियो देखिए, यकीन करना मुश्किल होगा…

VIRAL VIDEO: इंटरनेट की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ चौंकाने वाला सामने आता है, लेकिन इस बार एक वीडियो ने लोगों की सोच ही बदल दी है। वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया गया है कि सांप माइक्रोफाइबर कपड़े पर रेंग नहीं सकते।

जी हां, वही सांप जो चट्टानों, जंगलों, रेत और मिट्टी पर सरपट भागता है… वही सांप इस खास कपड़े पर फिसलकर रह जाता है।

VIRAL VIDEO: वीडियो में क्या है खास?

इस वायरल वीडियो में एक सफेद रंग का सांप एक वेलवेट जैसे माइक्रोफाइबर कपड़े पर छोड़ दिया जाता है। वह बार-बार आगे बढ़ने की कोशिश करता है लेकिन हर बार फिसल जाता है। वो अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रहा — ऐसा लग रहा है जैसे किसी अदृश्य ताकत ने उसे रोक रखा हो।

वीडियो को देखकर यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं।

VIRAL VIDEO: क्या है इसके पीछे का विज्ञान?

सांप अपने शरीर पर मौजूद स्केल्स और मांसपेशियों की मदद से ज़मीन से घर्षण (friction) पैदा करता है, जिससे वह आगे बढ़ पाता है। लेकिन माइक्रोफाइबर कपड़ा बहुत ही रेशेदार और चिकना होता है। इस पर घर्षण लगभग न के बराबर होता है, जिससे सांप को पकड़ नहीं मिलती और वो आगे बढ़ ही नहीं पाता।

 सोशल मीडिया पर मचा धमाल

इस वीडियो को ट्विटर/एक्स पर @AMAZlNGNATURE हैंडल से शेयर किया गया है और अब तक इसे 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है


लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं —

💬 “तो माइक्रोफाइबर कपड़ा सांपों के लिए ट्रेडमिल जैसा है!”
💬 “वो भी हममें से कई लोगों की तरह ही है — बस फिसल रहा है, कहीं नहीं पहुंच पा रहा!”

कुछ लोग इस जानकारी को घरों में स्नेक-प्रूफिंग के उपाय के रूप में देखने लगे हैं।

VIRAL VIDEO: क्या माइक्रोफाइबर बन सकता है ‘स्नेक शील्ड’?

अब लोग सोच रहे हैं कि क्या माइक्रोफाइबर को घर की खिड़की-दरवाज़ों के पास लगाने से सांपों को रोका जा सकता है?
हालांकि यह वीडियो रोचक है, लेकिन वैज्ञानिक प्रमाण और विशेषज्ञों की राय के बिना इसे पूरी तरह सच मानना जल्दबाज़ी होगी।

Related Articles