Viral Video: बेड के अंदर छिपा बीवी का आशिक…पति ने उठाया पर्दा तो फूट पड़ा गुस्से का ज्वालामुखी…

Viral Video: प्यार, धोखा और गुस्से का संगम जब एक ही फ्रेम में कैद हो जाए तो नतीजा बनता है ऐसा वीडियो जो इंटरनेट पर आग की तरह फैल जाता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पति अपनी ही बीवी के आशिक को बेड के अंदर से जिंदा पकड़ लेता है।
वीडियो में साफ दिखता है कि कुछ लोग घर में डंडों के साथ घुसते हैं। जैसे ही बिस्तर हटाया जाता है, अंदर से बीवी का प्रेमी बाहर निकलता है। पति का गुस्सा देखते ही बनता है—वह बेझिझक लाठियां बरसाना शुरू कर देता है। यह नज़ारा इतना चौंकाने वाला है कि लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे कि कोई आशिक इतना “जुगाड़ू” हो सकता है।
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 24, 2025
Viral Video: यूजर्स के रिएक्शन और तंज
एक ने लिखा, “ये सांस कहां से ले रहा था?”
दूसरे ने कहा, “ये तो एक के साथ एक फ्री वाला ऑफर है।”
वहीं किसी ने मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, “अपनी वाली के दहेज में बेड के नीचे घुस गया… हिम्मत वाला आशिक है।”
हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। लेकिन इतना तय है कि इसे देखने के बाद लोग गुस्से और हंसी दोनों से भर गए हैं।









