viral Video: किंग कोबरा के साथ मौत का खेल…बीच सड़क पर शख्स ने की खतरनाक हरकत…फिर जो हुआ… देखकर कांप उठे लोग…

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो, हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल — आखिर इंसान कब सुधरेगा?

viral Video: किंग कोबरा के साथ मौत का खेल…बीच सड़क पर शख्स ने की खतरनाक हरकत…फिर जो हुआ… देखकर कांप उठे लोग…

‘आ बैल मुझे मार’ वाली कहावत आपने सुनी होगी — लेकिन इस वीडियो को देखकर लगेगा कि कुछ लोग वाकई मौत को भी खेल समझ बैठे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप जाएगी।

इस वीडियो में एक शख्स बीच सड़क पर खतरनाक किंग कोबरा के साथ खेलता नजर आ रहा है। न तो उसके पास सुरक्षा उपकरण हैं, न ही कोई अनुभव — लेकिन वह सांप को डंडे से मारता है, छेड़ता है और आखिरकार पकड़ने की कोशिश करता है।

viral Video: ‘किंग कोबरा’ के जहर से कोई नहीं बचता

किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। यह सांप अपनी एक फुफकार से ही शिकार को मौत के मुंह में भेज देता है। वीडियो में दिख रहा शख्स, पहाड़ी इलाके की सड़क पर इस खतरनाक सांप से उलझ पड़ता है।

पहले वह कोबरा को दूर हटाने की कोशिश करता है, फिर अचानक लपककर उसकी पूंछ पकड़ लेता है। कुछ सेकंड तक तो सब सामान्य दिखता है, लेकिन फिर कोबरा पलटवार करता है — और बिजली जैसी फुर्ती से शख्स के पैर पर कई बार काटता है।

वीडियो यहीं खत्म हो जाता है, लेकिन लोग समझ गए कि अंजाम कितना भयानक रहा होगा।

 

viral Video:लोगों ने कहा — “इससे तो डर ही नहीं, मौत को बुला लिया!”

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी ने लिखा,

“किंग कोबरा से मजाक करता है भला कोई?”
वहीं एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा,
“जब ट्रेनिंग नहीं तो जिंदगी से खिलवाड़ क्यों?”

कई लोगों ने इसे ‘जानलेवा स्टंट’ बताया और कहा कि ऐसे वीडियो दूसरों को गलत संदेश देते हैं।

viral Video: किंग कोबरा का डंस और मौत का सन्नाटा

विशेषज्ञों के मुताबिक, किंग कोबरा के एक डंस से कुछ ही मिनटों में मानव शरीर का तंत्रिका तंत्र ठप हो जाता है। इलाज न मिलने पर इंसान की मौत तय होती है।

ऐसे में इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर चेतावनी दी है —
 “नेचर से खेलोगे… तो नेचर सज़ा देगा।”

Related Articles