Viral CCTV: भीड़, कैमरे और गार्ड के बावजूद सफाई से हुई चोरी…सोशल मीडिया पर मचा बवाल….

Viral CCTV:सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा CCTV वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो एक Kerastase शॉप का बताया जा रहा है, जहां भीड़ और गार्ड की मौजूदगी के बावजूद ऐसी चोरी हुई कि किसी ने आंखों-आंखों में कुछ देखा ही नहीं.

Viral CCTV: कैसे हुई पूरी वारदात?

वीडियो में दिखता है कि शॉप के काउंटर पर एक युवती ग्राहकों से बात कर रही है. काउंटर के पास ही एक पूजा की थाली रखी थी, जिसमें 500 रुपए के नोट रखे थे.

  • तभी शॉप में दो युवक दाखिल होते हैं.

  • दोनों बातचीत का नाटक करते हैं.

  • बातों-बातों में उनमें से एक युवक की नजर पूजा की थाली पर पड़ती है.

  • उसने इतनी सफाई से थाली को खिसकाया और पैसे निकाल लिए कि किसी को भनक तक नहीं लगी.

 सब सामने थे, फिर भी नहीं दिखी चोरी!

 

चौंकाने वाली बात यह है कि उसी वक्त –

  • युवती काउंटर पर बैठी थी और बातचीत में व्यस्त थी,

  • दूसरी लड़की फोन पर बात कर रही थी,

  • गार्ड भी वहीं खड़ा था.

लेकिन इतने लोगों और CCTV कैमरे के बीच भी चोरी हो गई और किसी ने नोटिस तक नहीं किया.

 सोशल मीडिया पर हलचल

जैसे ही यह CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर आया, लोग इसे देखकर हैरान रह गए.

  • किसी ने लिखा – “इतनी चालाकी से चोरी तो फिल्मों में भी नहीं दिखती!”

  • दूसरे ने कहा – “अगर कैमरे के सामने इतनी सफाई से चोरी हो सकती है, तो दुकानें कितनी सुरक्षित हैं?”

 यह वीडियो अब लोगों के लिए सबक बन गया है कि चोरी हमेशा अंधेरे या अकेले में नहीं होती, कभी-कभी रोशनी और भीड़ के बीच भी आंखों के सामने सबकुछ गायब हो जाता है.

Related Articles