झारखंड : रांची के लापुंग में हिंसक झड़प…पुलिसकर्मियों पर हमला, थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल
Jharkhand: Violent clash in Lapung, Ranchi...Policemen attacked, station in-charge seriously injured

रांची के लापुंग में पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ है. थाना प्रभारी को सिर पर गंभीर चोट लगी है और उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों को हवाई फायरिंग करके अपनी जान बचानी पड़ी.
घटना के संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक लापुंग थानाक्षेत्र में किसी गांव में जमीन विवाद को लेकर ग्राम सभा की मीटिंग चल रही थी.
इसी मीटिंग में पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ है. लापुंग थाना के प्रभारी सहित 2 पुलिसकर्मी हमले में घायल हो गये. थाना प्रभारी को बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है.