महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प : जमकर हुई पत्थरबाजी और आगजनी… कई जवान घायल

पलामू। जिले के पांकी में महाशिवरात्रि पर तोरण द्वार बनाने के लिए दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद पत्थरबाजी व आगजनी की गई. जिसमें कई लोग घायल हो गये हैं. फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पांकी थाना की पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है. हालात पर काबू पाने के लिए 100 से अधिक जवान तैनात हैं. तरहसी, पिपराटांड़, लेस्लीगंज समेत कई थाना की पुलिस पांकी पहुंची. जिले के एसपी समेत वरीय अधिकारी पांकी रवाना हो गए हैं। इसके अलावा पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं।तनाव को देखते हुए इलाके में फिलहाल धारा 144 लगा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, पलामू के पांकी इलाके में महाशिवरात्रि के लिए तोरण द्वार को लेकर दो गुटों में विवाद था. बुधवार को इसी विवाद को लेकर दोनों गुट जमा हुए थे, इसी बीच उनमें विवाद बढ़ गया और दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. इसी पत्थरबाजी में 12 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. जबकि मौके पर बीच-बचाव के लिए पंहुची पुलिस पर भी पत्थरबाजी हुई, जिसमें में कई पुलिसवाले जख्मी हुए हैं.