झारखंड : चाकुलिया में मुर्गे के पंख फेंकने से विवाद…ग्रामीणों ने सड़क किनारे फेंके गए पंखों का किया विरोध

Jharkhand: Controversy over throwing chicken feathers in Chakulia... Villagers protested against feathers thrown on the roadside

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्रामीण क्षेत्र चाकुलिया में मंगलवार को एक अजीब और चिंताजनक स्थिति देखने को मिली। पश्चिमी रेलवे फाटक से होकर हवाई पट्टी की ओर जाने वाली सड़क पर, खासकर कल्वर्ट के पास, भारी मात्रा में मुर्गों के पंख और कुछ मरे हुए मुर्गे फेंके गए थे, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।बताया गया कि मुर्गा-मांस बेचने वाले कुछ दुकानदारों ने लापरवाही दिखाते हुए इन अवशेषों को सड़क किनारे और कल्वर्ट में फेंक दिया। इससे नागानल कॉलोनी के ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और शाम होते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

घटना की जानकारी मिलते ही नगर प्रबंधक प्रभात मिंज और सफाई सुपरवाइजर असीम नाथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दो दुकानदारों को तत्काल दूरभाष पर बुलवाया और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया कि मरे हुए मुर्गे और पंख तुरंत हटाए जाएं। इसके बाद संबंधित दुकानदारों ने सफाई अभियान चलाकर गंदगी को हटाया।

नगर प्रबंधक ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में फिर इस तरह की लापरवाही सामने आई, तो दोषियों पर जुर्माना लगाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी होगी। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी दुकानदारों को कई बार इस समस्या के बारे में समझाया गया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। पंख हवा में उड़ते रहते हैं, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। वहीं, दुर्गंध के कारण आसपास की बस्तियों और नागानल मंदिर आने वाले भक्तों को भी काफी दिक्कत होती है।नगर प्रबंधन ने यह भी जानकारी दी कि बुधवार को इस पूरे मसले पर नगर पंचायत कार्यालय में दुकानदारों के साथ बैठक कर उचित निर्णय लिया जाएगा। साफ तौर पर कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गंदगी फैलाना अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles