शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा…. छात्रा की पिटाई से परिजन भड़के, स्कूल में हंगामा, हेडमास्टर व शिक्षक दोनों को हटाने की मांग..

लोहरदगा। स्कूली छात्रा की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पिटाई के विरोध में परिजनों ने स्कूल में शुक्रवार को जमकर हंगामा किया, वहीं शिक्षक को तत्काल स्कूल से हटाने की मांग की। मामला लोहदरगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय उदरंगी का है। जानकारी के मुताबिक सातवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को सहायक शिक्षक मथियस मड़की ने पिटाई कर दी थी। छात्रा ने घर जाकर इसकी सूचना दी, जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये।

ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर आरोपित शिक्षक माथियस मड़की व प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद को हटाने की मांग कर रहे है। साथ ही विद्यालय में मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी सहित अन्य कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। छात्रा स्कूल के बाहर खेल रही थी, इसी बात से नाराज होकर शिक्षक ने छड़ी से उसकी पिटाई कर दी और उसे स्कूल से बाहर निकाल लिया।

छात्रा ने घर पहुंचकर पूरी बात बतायी, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और परिजनों के साथ स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। ग्रामीण शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने इस मामले में दोषी शिक्षक व प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles