झारखंड: लेवी मांगने आये उग्रवादियों के साथ ग्रामीणों की झड़प, फिर जो हुआ, उसके बाद …

Jharkhand Newsएक ब़ड़ी घटना सामने आयी है। नक्सलियों के साथ ग्रामीणों की हुई झड़प में एक नक्सली की जान चली गयी। घटना लातेहार थाना क्षेत्र के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक ईंट भट्ठा के स्थानीय मजदूरों  व ग्रामीणों ने मिलकर नक्सलियों की धुनाई कर दी। घटना में एक उग्रवादी की मौत हो गई।

वहीं दो उग्रवादियों को पुलिस ने धर दबोचा। मृतक उग्रवादी अभय नायक उग्रवादी संगठन का कमांडर बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक देर रात लगभग 8 की संख्या में उग्रवादी रामपुर गांव में संचालित एक ईंट भट्ठे में पहुंचे और वहां के संचालक से लेवी के लिए मारपीट करने लगे।

उग्रवादियों के द्वारा संचालक और मजदूरों के साथ मारपीट किए जाने के साथ-साथ फायरिंग भी की गई।  वहां से एक मोटरसाइकिल लेकर भी फरार होने लगा। इधर, मजदूरों के साथ मारपीट किए जाने से वहां कार्य कर रहे अन्य मजदूर भड़क गए और उग्रवादियों से भिड़ गए। इस दौरान मजदूरों ने उग्रवादियों की जमकर धुनाई कर दी। मजदूरों के आक्रामक रूप को देखकर उग्रवादी वहां से भागने लगे।

 

Related Articles