भू-अधिग्रहण को लेकर अधिकारियों के रूख से ग्रामीण नाराज…बिना उचित मुआवजा भुगतान किये जमीन छोड़ने को तैयार नहीं…

जरिया(गुमला)। जरिया में ग्राम प्रधान पेरो उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैंठक में NHAI पलमा- गुमला फोरलेन में भू- अर्जन की मुआवजा राशि को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गयी। जरिया में NHAI के द्वारा नेशनल हाईवे और बेरो बाईपास के लिए भू-अर्जन किया जा रहा है। इसे लेकर जो मुआवजा राशि तय की गयी है, वो बाजार मूल्य से काफी कम है। ग्रामीण इसका शुरू से ही विरोध कर रहे हैं। इसके बावजूद NHAI ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं कर रही है।
इसी को लेकर जरिया ग्राम के ग्रामीणों ने 3 फरवरी 2022 को उपायुक्त रांची को एक ज्ञापन सौंपा, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट रांची में याचिका दायर की है। केस की सुनवाई अभी पूरी भी नहीं हुई है, इसके बावजूद अंचलाधिकारी बेेडो, प्रशासन बेड़ो, NHAIअधिकारी, एवं भू-अर्जन पदाधिकारी रांची, ग्रामीणों को कागजात जमा करने के लिए दबाव बना रहे हैं। बैठक में इसे लेकर तीखी नाराजगी जतायी।
ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक हाईकोर्ट का फैसला नहीं आ जाता। तब तक ग्रामीणों को कागजात जमा करने के लिए बाध्य ना करें। इस मामले में अधिकारियों को भी तंग नहीं करने का आग्रह किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वो विकास विरोधी नहीं है, उनकी मांग सिर्फ और सिर्फ उचित मुआवजा की मांग है।पहली बैठक में जरिया पंचायत के सभी रैयत एवं ग्रामीणों ने भाग लिया।