विजय की रैली बनी मौत का जाल: 31 लोग दम तोड़ गए, 9 साल की बच्ची की गुमशुदगी ने मचाई आतंक…
एक्टर विजय की रैली में भगदड़, भीड़ में फंसे लोगों की सांसें थम गईं – 16 महिलाएं और 6 बच्चे अपनी जान से हाथ धो बैठे

करूर, तमिलनाडु। शनिवार शाम एक आम राजनीतिक रैली भयंकर त्रासदी में बदल गई जब एक्टर से नेता बने विजय की TVK रैली में भगदड़ मच गई। हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 16 महिलाएं, 9 पुरुष और 6 बच्चे शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री एम ए सुब्रमणियन ने इसकी पुष्टि की।
सूत्रों के अनुसार, रैली में अचानक 9 साल की बच्ची के गुम होने की खबर फैलते ही भीड़ बेकाबू हो गई। लोग धक्का-मुक्की करने लगे, कई लोग सांस लेने में असमर्थ हो गए और कुछ बेहोश भी हुए।
विजय ने तुरंत मंच से लोगों और पुलिस से अपील की कि बच्ची को तलाशा जाए, लेकिन भीड़ के नियंत्रण के बाहर होने के कारण भगदड़ ने और जानें ले ली। उन्होंने भाषण रोककर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, फिर वहां से निकल गए।
रैली के लिए प्रशासन ने 10 हजार लोगों की अनुमति दी थी, लेकिन अनुमान से कहीं अधिक लोग – करीब 1 लाख 20 हजार – इकट्ठा हो गए थे। अधिकारी बताते हैं कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
हादसे के बाद पूरे इलाके में मृत्यु और आक्रोश का माहौल है। पुलिस और आपातकालीन सेवाएं घायल और फंसे लोगों को निकालने में जुटी हुई हैं।