Video…जब भावुक IAS ने बुजुर्ग अम्मा का पत्र पढ़कर लगा लिया गले…सरकारी गाड़ी से भेजा तहसीलदार के पास, पढ़िए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में कलेक्टर ऑफिस में एक बुजुर्ग महिला आवेदन लेकर डीएम से गुहार लगाने पहुंची. इस दौरान आवेदन पढ़ते ही जिलाधिकारी भावुक हो गईं. उन्होंने उठकर बुजुर्ग महिला को गले लगा लिया और तुरंत संबंधित अफसरों को कार्यवाही का आश्वासन दिया.
जाने क्या है मामला
महिला 1 साल से तहसील के चक्कर लगा रही थीं. जब काम नहीं हुआ तो बुजुर्ग महिला ने अपने हाथों से चिट्ठी लिखी और जिलाधिकारी के पास फरियाद ले कर पहुंच गईं लगभग 1 साल से तहसील और लेखपाल के चक्कर लगा रही थीं, लेकिन लेखपाल काम नहीं कर रहा था.
बुजुर्ग ने डीएम नेहा जैन से मुलाकात की और चिट्ठी देते हुए अपनी पीड़ा सुनाई. बुजुर्ग महिला की चिट्ठी पढ़कर और उनकी पीड़ा सुनकर डीएम नेहा जैन भावुक हो गईं.