VIDEO : ….जब SSP देर रात बुलेट से निकले इंस्पेक्शन पर… जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा….

रांची। दुर्गापूजा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया। राजधानी रायपुर में पुलिस की व्यवस्था काफी चौकस रही। पुलिस की चौकसी का ही आलम था कि कहीं से भी कोई उपद्रव की जानकारी नहीं आयी। खुद एसएसपी कौशल किशोर सुरक्षा की मानिटरिंग लगातार कर रहे थे। विजयादशमी के दिन खुद ही एसएसपी अपनी कार को छोड़कर बुलेट से शहर की सिक्युरिटी देखने के लिए निकले।

एसएसपी के साथ उपायुक्त भी दूसरी बाइक पर सवार होकर शहर का कानून- व्यवस्था देखने के लिए निकल पड़े। इस दौरान एसएसपी और डीसी ने राजधानी रांची के हर एक पंडालों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था देखा। कई जगहों पर तैनात जवानों की मौजूदगी ना होने और सुरक्षा में तैनात नहीं रहने की शिकायत की गयी थी, लेकिन एसएसपी के इंस्पेक्शन में इस तरह की गड़ब़ड़ियां नहीं मिली।

विजयमादशमी के दिन भीड़ ज्यादा होती है, लिहाजा पुलिस की व्यवस्था तो की गयी थी, लेकिन लोगों को किसी तरह की असुविधा तो नहीं हो रही है, उसका जायजा लेने के की कोशिश की गयी। हालांकि सब जगह स्थिति सामान्य ही नजर आयी।

Related Articles