VIDEO : …जब CM हेमंत सोरेन ने मारी सीटी….निशिकांत दुबे बोले- ये टपोरी वाली हरकत…

रांची। चुनाव आयोग ने जब से आफिस आफ प्राफिट के मामले में अपनी रिपोर्ट राजभवन को भेजी है। झारखंड की राजनीति में अजीबो गरीब माहौल चल रहा है। शनिवार को जब मुख्यमंत्री अपने विधायकों के साथ लतरातू डैम सैर करने पहुंचे तो पत्रकारों ने उनसे बात करनी चाही। लेकिन मुख्यमंत्री सीटी मारते हुए आगे बढ़ गये। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई विधायक भी साथ चल रहे थे। मुख्यमंत्री का इस कदर सीटी मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इधर इस सीटी वाले वीडियो पर भाजपा की तरफ से निशाना भी साधा गया है।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इसे टपोरी वाली हरकत बताया है। वीडियो को रीट्वीट करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा है कि …
संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री टपोरी की तरह सीटी बजा रहे हैं,यही @INCIndia पार्टी समर्थित शासन है,अपनी बहु बेटी कितनी सुरक्षित है देश की जनता इसका अंदाज़ा लगा सकती है?