हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला को अपनी जेब से 2,500 रुपये दिए और अधिकारियों से उनका विधवा पेंशन तत्काल बहाल करने का निर्देश दिया।

आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। रोहतक में ‘जन संवाद’ कार्यक्रम के दौरान खट्टर ने महिला की मदद की और परिवार पहचान पत्र आंकड़ों के सत्यापन में गलती के कारण वृद्धावस्था पेंशन रुकने की शिकायत पर संज्ञान लिया। बयान में कहा गया है, ‘मुख्यमंत्री ने सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग से तत्काल आंकड़ों में सुधार करने और ऐसे लाभार्थियों का पेंशन तत्काल बहाल करने को कहा

यहां देखे वीडियो…

मुख्यमंत्री ने एक बुजुर्ग महिला को अपनी जेब से 2,500 रुपये दिए और अधिकारियों से तत्काल उनकी वृद्धावस्था पेंशन बहाल करने के लिये कहा। मुख्यमंत्री को बताया गया कि रोहतक में 160 लोगों की पेंशन बंद हुई थी, लेकिन बाद में 70 लोगों की पेंशन बहाल कर दी गई है।

सीएम खट्टर ने कहा, ‘इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है और ऐसे सभी लाभार्थियों की पेंशन तत्काल बहाल कर दी जाएगी। इसके साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि उनकी पुरानी बकाया राशि का भी भुगतान हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ पहुंचाने को प्रतिबद्ध है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...