VIDEO-ये क्या बोल गये इरफान! जश्न की खुशी में फिसल गयी जुबान, राहुल गांधी को कह दिया दिया स्वर्गीय, सोशल मीडिया में हुए ट्रोल

रांची। कभी-कभी ज्यादा खुशी भी आपकी मुसीबत बढ़ा देता है। अब विधायक इरफान अंसारी को ही देख लीजिये, राहुल गांधी की संसद की सदस्यता बहाल होने की खुशी में ऐसे झूमे, कि अपनी जुबान पर ही नियंत्रण खो बैठे। … और फिर राहुल गांधी को ही स्वर्गीय कह दिय़ा। इधर इरफान अंसारी का राहुल गांधी को स्वर्गीय कहना था कि सोशल मीडिया में वो जमकर ट्रोल किये जाने लगे। ट्वीटर सहित अन्य सोशल मीडिया में इरफान अंसारी के इस वीडियो पर जमकर लोग मजाक उड़ा रहे हैं।

हालांकि इरफान अंसारी ने जैसे ही राहुल गांधी को स्वर्गीय कहा, आसपास के लोगों ने तुरंत ही उन्हें गलती का अहसास कराया, लेकिन गलती को सुधारने से पहले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया। दरअसल, राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए उनकी सजा पर रोक लगा दी। इसी का झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी जश्न मना रहे थे। जश्न का सुरूर ऐसा चढ़ा कि बोलते बोलते राहुल गांधी के बारे में वो ऐसी बातें कह गये, जिस पर लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

इरफान अंसारी मीडिया को बाइट देने के दौरान राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी की संचार क्रांति में दिये योगदान का जिक्र कर रहे थे, लेकिन अचानक से राजीव गांधी की वजह राहुल गांधी नाम निकल गया, इसके बाद क्या था. सामने खड़े लोगों ने उन्हें उनकी गलती का एहसास भी करा दिया। लेकिन मीडिया के सामने दिये उस बाइट को लेकर इरफान का सोशल मीडिया में खूब मजाक उड़ रहा है।

Related Articles