Video Viral: दिनदहाड़े बस स्टैंड पर कपल की हरकत…जिसने भी देखा…आंखें फटी की फटी रह गईं..
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो — भरी भीड़ में हग और किस करते दिखे कपल, यूजर्स बोले- अब पब्लिक प्लेस भी सुरक्षित नहीं।

Video Viral:सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता रहता है जो लोगों को हैरान कर देता है। ताज़ा मामला एक बस स्टैंड का है, जहां दिन के उजाले में एक कपल की हरकत ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी।
क्या है वीडियो में?
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़का और लड़की बस स्टैंड पर खड़े नजर आ रहे हैं। लड़की सफेद साड़ी में है, जबकि लड़के ने नीली शर्ट पहन रखी है। इस दौरान दोनों खुलेआम एक-दूसरे को हग और किस करते दिखते हैं।
लोगों की भीड़ लेकिन कपल बेफिक्र
हैरानी की बात यह है कि उस समय बस स्टैंड पर कई अन्य लोग मौजूद थे, लेकिन कपल को किसी की परवाह नहीं रही। मानो उन्हें आसपास की दुनिया से कोई मतलब ही न हो।
Video Viral: सोशल मीडिया पर मचा बवाल
यह वीडियो 18 सितंबर को एक्स (Twitter) पर अपलोड किया गया था। कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज मिल गए और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। किसी ने कहा कि “ये पब्लिक प्लेस है, यहां ऐसी हरकतें ठीक नहीं”, तो किसी ने इसे “निजी आज़ादी” बताकर डिफेंड किया।
Video Viral:बस स्टैंड पर वायरल हुआ यह वीडियो एक बार फिर इस बहस को जन्म देता है कि पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन (PDA) कहां तक जायज़ है। जहां एक वर्ग इसे आधुनिक सोच कह रहा है, वहीं दूसरी तरफ कई लोग इसे सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ मान रहे हैं।