Video Viral: साहब मेरे नवजात बच्चे को ज़िंदा कर दो! बेबस पिता की जिलाधिकारी से गुहार ने सबके होश उड़ा दिए…
लखीमपुर खीरी में एक पिता का दिल दहला देने वाला दर्द, अस्पताल की लापरवाही पर हड़कंप!

Video Viral: साहब मेरे नवजात बच्चे को ज़िंदा कर दो! बेबस पिता की जिलाधिकारी से गुहार ने सबके होश उड़ा दिए…
लखीमपुर खीरी में एक पिता का दिल दहला देने वाला दर्द, अस्पताल की लापरवाही पर हड़कंप!
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर संवेदनशील इंसान का दिल झकझोर दिया है। नवजात बच्चे के शव को लेकर पिता जब जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और बेबस होकर रोते हुए बोला,
“साहब, मेरे बच्चे को जिंदा कर दो!”
Video Viral:क्या है पूरा माजरा?
भीरा थाना क्षेत्र के रहने वाले विपिन गुप्ता की गर्भवती पत्नी रूबी को डिलीवरी के लिए महेवागंज के गोलदार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन विपिन का आरोप है कि हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही और लगातार पैसे की मांग के चलते उनका नवजात बच्चा पेट के अंदर ही मृत हो गया।
डॉक्टरों ने जब स्थिति बिगड़ने पर पत्नी को दूसरे अस्पताल रेफर किया, तब तक देर हो चुकी थी।
Video Viral:दर्दनाक आखिरी सफर
नवजात का शव लेकर पिता जब जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तो उनका दर्द सबके सामने छलका। उन्होंने डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन पर भ्रूण हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Video Viral:अस्पताल पर सख्त कार्रवाई
जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष गुप्ता की मौजूदगी में गोलदार हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। साथ ही हॉस्पिटल के अन्य मरीजों को जिला महिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
Video Viral:सवाल खड़ा करती है यह घटना
यह मामला निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली और स्वास्थ्य व्यवस्था की संवेदनशीलता पर बड़ा सवाल उठा रहा है। कब तक ऐसे लापरवाह डॉक्टर और अस्पताल मासूमों की जान से खिलवाड़ करते रहेंगे?
देखें वायरल वीडियो, जिसमें एक पिता की बेबसी और अपनों के लिए जंग झलकती है!
👇👇👇
उत्तर प्रदेश📍
लखीमपुर खीरी में निजी अस्पताल के लापरवाह के कारण एक नवजात बच्चे की जान चली गईं ।
नवजात बच्चे का शव झोले में लेकर डीएम कार्यालय पहुंचा पिता, अफसरों से लगाई न्याय की गुहार pic.twitter.com/CtZldvDqZD
— Priya singh (@priyarajputlive) August 22, 2025